शादी का रिश्ता बहुत ही ज्यादा पवित्र होता है और इसे पवित्र बनाते हैं पति-पत्नी जो सात जन्मों की कस्में खाकर एक दूसरे के साथ रहने आते हैं. अगर शादी परिवार वालों के पसंद से होती है तो शादी से पहले लड़का और लड़की एक दूसरे को ज्यादा नजदीक से नहीं जानते हैं लेकिन, लव मैरेज में ऐसा नहीं है. हांलाकि अब भी भारत में लोग अरैंज मैरेज करना ज्यादा पसंद करते हैं जिससे दो परिवारों के बीच अच्छे संबंध बन सके. लेकिन क्या हो जब पति ही गलत काम करने को कहे और पत्नी की इज्जत पर बन आए तो
पति की दरिंदगी
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक पति ने दरिंदगी की हद पार करते हुए अपनी पत्नी को कुछ करने को कहा जिसके बाद पत्नी के मना करने के बाद उसकी बहुत ही बेरहमी से पिटाई कर दी. जिस महिला को इतने सारे जुल्मों से गुजरना पड़ा है उसने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में महिला ने बताया है कि उसका पति उसे हनीमून पर ले गया था और वहां उसने दबाव बनाया कि महिला उसके दोस्त के साथ संबंध बनाए
क्या है महिला का आरोप
महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि उसका पति एक बार उसे ग्रुप टूर पर सिंगापुर ले कर गया था. इस टूर में पति के साथ-साथ उसके कुछ दोस्त लोग भी थे. इसके बाद पति ने महिला से कहा कि वो उसके दोस्त के साथ संबंध बनाए और इतना ही नहीं स्वीमिंग पूल में भी दोस्त के साथ जाए. इसके बाद जब महिला ने गलत काम करने से मना किया तो उसके पति ने उसके साथ बदसलूकी की. फिर जब दोनों टूर से वापस आए तो उसके पति ने महिला को मायके में छोड़ दिया. फिर जब महिला ने पति की नपंसकता वाली बात अपने परिवार वालों को बताई तो उसके ससुराल वालों ने ज्यादा से ज्यादा दहेज लाने को बोलने लगे.