दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको बॉलीवुड की कुछ प्रसिद्ध हस्तियों से जुडी कुछ मज़ेदार तस्वीरें दिखाएंगे , जो आपको हंसा देंगी ।
फैशन और सौंदर्य उम्र के साथ साथ बदलता रहता है । कुछ बॉलीवुड हस्तियां हैं जो अपने समय में चरम पर थे । उस समय में उनके द्वारा करवाए गए फोटोशूट आपको आज देखने में बहुत अजीब ज़रूर लगेंगे । इनमें से कुछ हस्तियां आज है , और कुछ आज इस दुनियां में नहीं हैं ।
आज हम आपके लिए , इन बॉलीवुड हस्तियों द्वारा खिचवाये गए कुछ रोचक तस्वीरें पेश करेंगे जो आपको ज़रूर पसंद आएगी ।
1 . रेखा का यह अंदाज़ देख कर लेडी गागा भी शरमा जाए । यह साल 76 में स्टारडस्ट पत्रिका के सालाना संस्करण लिए खिचवाया गया कवर फोटो है ।
2. रेखा और काजोल का यह अंदाज़ आपने शायद ही पहले कभी देखा हो । यह फोटो सिने ब्लिट्ज पत्रिका के कवर के लिए खिचवाया गया । यह तस्वीर अपने समय में काफी विवादों में रही ।
3 . 80 से 90 के दशक में माधुरी पत्रिकाओं के कवर फोटो के लिए पहली पसंद रहीं । फिल्मफेयर मैगज़ीन के इस संस्करण के कवर पेज पर माधुरी अपने ईजिप्शियन अवतार में नज़र आयी ।
4 . इस तस्वीर में सुष्मिता सेन एक अलग ही अंदाज़ में है और अजय देवगन को उससे कोई आपत्ति नहीं है । यह फिल्मफेयर मैगज़ीन के कवर फोटो के लिए ली गयी फोटो है ।
5 . करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की यह एक विचित्र अंदाज़ है । इस तस्वीर में अक्षय खन्ना इस तरह खुश हैं जैसे उन्हें कोई पुरस्कार मिला हो ।
6 . क्या आपने कभी किसी को रंगीन सिलोफन के कागज़ और चमकीले एल्यूमीनियम पन्नी के कपडे पहने हुए देखा है । लेकिन मुझे गोविंदा की ड्रेस जुहीं से अच्छी लगी । आपका क्या मानना है इस बारे में ।
7 . पूजा भट्ट की यह तस्वीर आपको मिस्टिक (एक्स-मेन) की याद दिला देगी । पूजा भट्ट इस तस्वीर में स्किन पेंटिंग का नमूना दे रहीं हैं । यह अपने दौर का एक विवादित फोटो रहा है ।
8 . अक्षय कुमार की इस फोटो को देखकर आप यह निर्धारित नहीं कर पाएंगे की अपना ध्यान अक्षय की हाई जीन्स पर केंद्रित करें या फिर उनके बालों पर ।
तो दोस्तों आपको कौन सी तस्वीर सबसे अच्छी लगी, कृपया अपने कमैंट्स द्वारा ज़रूर बताएं और इस आर्टिकल के अगले भाग के लिए हमारे साथ बने रहें ।