Nature

मंदिरा बेदी के एक और बयान ने मचाई सनसनी

मंदिरा ने भारतीय पुरुषों को कहा-डरपोक

मंदिरा ने कहा - 'सोशल मीडिया पर जब लोग मुझे ट्रोल करते हैं तो मैं अक्सर नजरअंदाज कर देती हूं। खासतौर पर उस भाषा को जिसे वह इस्तेमाल करते हैं। उनकी भाषा इतना बता देती है कि परवरिश किस माहौल में हुई है। उनकी सोच यह दर्शाती है कि महिलाओं को चार दीवार के अंदर ही रहना चाहिए।'

 मंदिरा ने शो के दौरान कहा कि भारतीय पुरुष डरपोक और बुजदिल हैं।वो देश के कई इलाकों में गई हैं । जहां उन्हें तरह-तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ा। इन मौकों पर चूंकि सामना फेस टू फेस था तो वो पलट के जवाब देने में सफल रहीं।